Jokes


Sorry...
World Health Organization



*कोरोना की अब तो हद हो गई!* 
आज हमारे दूधवाले ने पूछा- 
कल से आपके लिये Immunity booster दूध लाऊ?
मगर 10₹ प्रति लिटर ज्यादा देने होंगे।
मैंने आश्चर्य से सवाल किया - अरे, ये कैसा दूध है?
ऐसी गाय 🐂 का दूध जिसे हम 
रोज़ नींबू 🍋और संतरा 🍊खिलाते हैं 
ताकि दूध में Vitamin C मिले। 
रोज सुबह 1 घंटा धूप ☀️में खडी रखते हैं 
ताकि उसके दूध में Vitamin D भी हो।
साथ ही चारे के साथ पालक, तुलसी, गिलोय भी मिलाया जाता है भाई, तू ही रह गया था... तू भी लूट ले..!
😠😤

***********************************
**************************************



***************************
*******************************

🤓 पायलट विमान से उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्रियों का स्वागत कर रहा था 
"आज सुबह हमारे साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद..”
अचानक पायलट, चीखना शुरू कर देता है, जबकि वह अभी भी स्पीकर पर है:
"हे भगवान! OMG.... OMG...OMG ...... जल गया ,जल गया ,जल गया "
एक भयंकर डरावनी ख़ौफ़नाक गहरी चुप्पी छा गई !
थोड़ी देर में वो पायलट फिर से यात्रियों से बात करने माइक्रोफोन पर वापस आ जाता है:
"मैं इस घटना के लिए माफी चाहता हूं...
मैंने अपनी गोद में बहुत गर्म कप कॉफी गिरा ली थी ... आप मेरी पैंट देख सकते हैं ।"
एक यात्री की आवाज -
*"तू यहां आ कर हमारी पैंट देख"!*
😂😂😂😂😂😂😂.
****************************
********************************
*मुझे छोटा मोटा हस्ती मत समझना, reliance Jio जैसी बड़ी कंपनी भी पिछले 2 दिन से मुझसे request कर रही हैं कि,*
*please recharge your account..but i don‘t care*
😜😆🤩😝😜
😜😜🤭🤭😷
******************************
********************************
Husband wife


🤪🤪
*पत्रकार ट्रक ड्राइवर से-भगत सिंह को जानते हो ?*
*ड्राइवर : नहीं।*
*प. : सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो।*
*ड्रा.: नहीं।*
*प.: खुदीराम को जानते हो।*
*ड्रा.: नहीं।*
*प.: चंद्रशेखर आजाद को तो जानते होंगे?*
*ड्रा.-नहीं।**प.: तो ट्रक के पीछे क्यों लिखा "प्रणाम शहीदाँ नूँ"।*
*ड्राइवर : ये तो उनके लिए है जो ट्रक के नीचे आए थे...!!!*

😅🤣🤣😅😅
*************************
**************************
पाकिस्तानी सेना की कहानी
एक पाकिस्तानी ब्रिगेडियर साहब कुएँ में गिर गए...
सिपाहियों ने कुएँ में रस्सा फेंकता, जैसे ही ब्रिगेडियर साहब ऊपर आते, सिपाही रस्सी को छोड़ ब्रिगेडियर साहिब को सलूट करते, तो ब्रिगेडियर कुएँ में गिर जाते।
एक अनुभवी सैनिक ने सलाह दी कि एक जनरल साहब को तकलीफ देते हैं ताकि उन्हें सलूट ना करना पड़े। जनरल को बुलाया गया। जनरल साहब ने रस्सी फेंकी। ब्रिगेडियर साहब ने रस्सी पकड़ी और जनरल साहब खींचने लगे। ब्रिगेडियर जैसे ही मुंडेर पर पहुंचे, उनकी नज़र जनरल साहब पर पड़ी, ब्रिगेडियर ने तरंत रस्से को छोड़ कर साहब को सलाम किया और फिर कुएँ में गिर गए। यह बार बार हुआ। आख़िरकार कुएँ में से ब्रिगेडियर साहब की आवाज़ आई।
''कमबख्तों, एक सिविलियन को बुलाओ!''
😆😅🤣
************************
**************************

Jokes

********************
******************
कोविड के कारण ज्यादातर व्यवसायों में ताले लगने के बाद, चमन ने एक लोहार की दुकान खोली।
वह गाँव का एकमात्र लोहार था, इसलिए धंधा बहुत अच्छा चल पड़ा।
इसलिए उसने मदद के लिए अपने भतीजे मगन को बुला लिया। पहले दिन काम की समझ देते हुए चमन ने कहा कि: 
"देख मगन, .. जब मैं लोहे के जलते हुए टुकड़े को निहाई  पर रख कर अपना सर ज़ोर ज़ोर से हिलाऊँ. तो तू उस पर  जोर से हथौड़ा दे मारना .."
मगन ने ठीक वैसा ही किया।
*अब मगन गाँव का एकमात्र लोहार था।*
आत्मज्ञान: निर्देश देने के बाद, सुनिश्चित करें कि दूसरा व्यक्ति क्या समझा है ... !!!
*ऑनलाइन शिक्षा पर विशेष*
🤣😂🤣

*************************************
PM is single
CM is single
TATA is single
Salman is single
Yogi is single
Rahul is single
Mamta is single
Jayalalita  was Also single
Mayawati is single, 
Baba Ramdev single
Sri Sri RAVISHANKER also single !!
Now I am searching for that idiot who said :-
" Behind every successful man, their is a woman ". 
Due to those idiotic words many got married.
******************************
***************************

लो जी महान *अमिताभ बच्चन* जैसी *दीवार* को भी *कोरोना* हो गया और यहां तुम सब *हेरा फेरी* करके बिना *मास्क* पहने बाजार में *मर्द* बने घूम रहे हो, बेटा ये *अग्निपथ* है जो घर पर रुकेगा वही *शहंशाह* बनेगा, नहीं तो सोच लो कहीं *डॉन* बनने के चक्कर में *लावारिस* न बन जाओ, देख लो *खुदा गवाह* है, कोई *सूर्यवंशम* बचाने नहीं आएगा,
अगर *कोरोना* की *जंजीर* तोड़नी है, तो इस रास्ते पर *मजबूर* बनकर *अकेले- अकेले* चलना है, ओके बॉय फिर मत कहना कि *मिस्टर नटवरलाल* ने बताया नहीं 
✍️😀
*Stay home*
*Stay safe*
***************************************

*गणित विषय में  स्कूली शिक्षा मुश्किल  से पास पत्नी का गणित*😆😆 
एक बार पति ने पत्नी से 250 रु लिए, कुछ दिनो बाद फिर ₹250 उसने लिए,कुछ दिनो बाद पत्नी ने पैसे वापस मांगे.पति ने पुछा कितने ?
पत्नी ने कहा ₹4100. वो बोला कैसे? पत्नी का हिसाब.
  ₹ 2   5   0
+₹ 2   5   0
-----------------
  ₹ 4  10   0
पति तब से सोच रहा था, जाने किस स्कूल से पढी है ?
बाद में पति ने ₹400 वापस किये ,और पुछा अब कितने बचे?
फिर पत्नी ने अपना गणित लगाया,
  ₹ 4 1 0 0
- ₹ 4 0 0
----------------
   ₹ 0100
पति ने ₹ 100 दे दिये।
हिसाब बराबर दोनों खुशी खुशी जीवन जी रहें है. पर गणित का कत्ल हो गया
वह गणित से लड़ा पत्नी से नही।
🌹🙏बीमारी से लड़ो, बीमार से नही🙏🌹
******************************************

*एक फेमस हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पेशेंट को तुरंत वेंटिलेटर की सलाह दी.*
*पेशेंट नर्वस हो गया किंतु तुरंत तैयारी में लग गया.*
*वेंटिलेटर के पहले वाले सारे टेस्ट हो जाने के बाद डॉक्टर की टीम ने बजट बताया, जो की पेशेंट को बहुत ज्यादा लगा.*
*लेकिन जान है तो जहान है यह सोचकर वह फॉर्म भरने लगा....व्यवसाय के कॉलम के आगे उसने CBI Officer लिख दिया.*
*अचानक हॉस्पिटल का वातावरण ही बदल गया. डॉक्टरों की दूसरी टीम टेस्ट करने आयी.*
*रीचेकींग हुआ और टीम ने घोषित किया की वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है. मेडिसिन खाते रहिये कोरोना निकल जायेगा.*
*पेशंट  मारवाडी था...।*
Patient was in Central bank of India... CBI..*
*******************************************

अमिताभ ने मास्क लगाया, सेनिटाईज करता रहा सोशल डिस्टेंसिंग में रहा!!!
घंटी बजाई,थाली पिटी,दिया भी जलाया, फिर भी गिरफ्त में आ ही गया! इसलिए ज्यादा सयाने न बनो.....
लीलावती,नानावती का खर्चा झेल ना पाओगे....
चुपचाप घर की कलावती के साथ ही रहो...
😷🤓😅
और एक बात और कि 
जब हमेशा डाबर का च्यवनप्राश खाने वाले अमिताभ बच्चन को कोरोना हो सकता है..तो मतलब साफ है, डाबर चवनप्राश में कोई शक्ति नहीं हैं। घर का बना ताज़ा खाना खाये और सुरक्षित रहें...
😷😜😋
और एक बहुत बहुत कॉमन सवाल ..???
आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने के बाद भी
ऐश्वर्या को पता कैसे नहीं चला कि बराबर में कोरोना सो रहा है..?
😅😁
*******************************************

*कोरोना काल में ससुराल यात्रा*
कोरोना काल में जब पहुंच गया ससुराल !
बहुत ही अजीब सा था वहां का हाल !!
घर की घंटी बजाते ही सास दौड़ी आई !
देख जमाई को आज, मजबूरी मे मुसकाई !!
बोली थोड़ी देर गेट पर आप ठहर जाओ !
वाश वेशन पर सैनिटाइजर से हाथ धो आओ !!
पढे लिखे हो चेहरे पर मास्क नहीं लगाया ?
घर पर ही रहना था किसी ने नहीं समझाया ??
खैर आ ही गए हो तो दरवाजे पर जूते दो उतार !
पैर धोकर आ जाओ चाय रखी है तैयार !!
मन मे उठा क्रोध पर कुछ कह नहीं पाया !
लगा जैसे जमाई नही, कोई राक्षस ससुराल आया !!
इज्जत तो सारी आज कोरोना ने हर ली !
बाकी की कसर सासू माँ ने पूरी कर ली !!
फिर बेआबरू हो कदम साली की ओर बढाया !
वहां से भी नकारात्मक सा उत्तर आया !!
वो बोली सामाजिक दूरी को समझ नहीं पाये ?
हमारे इतनी पास क्यूँ जीजाजी चले आऐ ??
दूर से ही करती हूँ आज आपको नमस्ते !
छोटे साले ने भी दूर से हाथ हिलाया, हंसते हंसते !! 😃😃
फिर ससुर जी की मधुर आवाज दी सुनाई !
कवारंटाइन करना रे, बाहर से आया है जमाई  !!
चाय हाथ में थी, पर नहीं जा रही थी गटकी !
चाय खत्म होते ही, लगाना चाह रहा था घुडकी !!
जो काम सरकार लोकडाउन मे नहीं कर पाई !
ससुराल वालों ने एक ही दिन में थी समझाई!
विनती करता हूं तुमसे इन हालात में ससुराल मत चले जाना मेरे भाई!
***********************************************

*अगर बोलीवुड की फिल्में "कोरोना" पे बनती तो कैसे डायलोग्स होते??*
*शोले* -
ये मास्क मुझे दे दे, ठाकुर।
*दीवार* -
मेरे पास मास्क है, सेनिटाईजर है, ईन्श्योरन्स है, बेंक बेलेन्स है, तुम्हारे पास क्या है?           
- मेरे पास कोरोना वेक्सिन है।
*दीवार* -
 *दीवार* - 
जाओ,पहले उस आदमी का साईन लेकर आओ जिसने बिना मास्क के पब्लिक में छींक दिया था।
*दबंग* -
 *कुछ कुछ होता है* - 
फेफड़ों में कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नही समझोगी।
*बाजीराव मस्तानी* - 
अगर आपने हमसे हमारा सेनिटाईजर मांगा होता तो हम खुशी खुशी दे देते, मगर आपने तो मास्क ना पहनकर हमारा गुरूर ही तोड़ दिया।
*डोन* - 
कोरोना की वेक्सिन तो ग्यारह मुल्कों की डॉक्टर्स ढूंढ रही है, पर वेक्सिन को ढूँढना मुश्किल ही नही, नामुमकिन है! 
*देवदास* -
 *जिंदगी ना मिलेगी दोबारा* -
अगर साबुन से हाथ धो रहे हो, तो जिंदा हो तुम। 
अगर चेहरे पे मास्क लगाकर घूम रहे हो तो जिंदा हो तुम। 
अगर सोश्यल डिस्टन्सिंग फोलो कर रहे हो तो जिंदा हो तुम। 
अगर बारबार चेहरे पे हाथ नही लगा रहे तो जिंदा हो तुम। 
अगर घरमें झाडू, पोछा, बरतन कर रहे हो तो जिंदा हो तुम।
*दामिनी* - 
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख ! !  हमेशा अगले लोकडाउन की तारीख ही मिलती रही है मिलोर्ड, पर नहीं मिली तो लोकडाउन की आखिरी तारीख!
*मैंने प्यार किया -* 
क्वोरन्टाईन का एक उसूल है मैडम - नो मिटींग, नो गोईंग आऊट।
*ओम शांति ओम* - 
अगर कोरोना के नए केस आने बंद नही हुए तो समझ लो कि लोकडाउन अभी बाकी है मेरे दोस्त।
*मुगल-ए-आजम* - 
सोश्यल डिस्टन्सिंग तुम्हें मरने नहीं देगा और लोकडाउन तुम्हें जीने नही देगा।
*पाकीज़ा* -  
आपके पाँव देखे , बहोत हसीन हैं। इन्हें घर पर ही रखिएगा वरना कोरोना हो जाएगा।
*शहनशाह* - 
रिश्ते में तो हम सारे वाईरस के बाप लगते हैं, 
नाम है "कोरोना", हेई !!!!

No comments: